भारत की ऑटोमोबाइल ट्रक,एल सी वी, बस निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Ashok Leyland share कंपनी के 3RD तिमाही के नतीजे शानदार पेश किए हैं, उसके साथ ही अब मोतीलाल ब्रोकरेज फर्म ने भी इसके बड़े टारगेट दिए हैं, इस कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ है, वह 79.8% का दर्ज है जो कि बहुत अच्छी ग्रोथ है।
Ashok Leyland share कंपनी के बारे में,
कंपनी साल 2007 से हिंदूजा ग्रुप का हिस्सा है लेकिन इससे पहले कंपनी की शुरुआत 7 दिसंबर 1948 में सेनानी रघुनंदन शरण ने इसकी शुरुआत पंजाब राज्यों में की थी, कंपनी अगर हम प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी ट्रक्स, बसेस, लाइट व्हीकल,पावर सॉल्यूशन के साथ डिफेंस क्षेत्र के लिए भी वाहन निर्माण का कंपनी काम करती है, भारत में यह कमर्शियल व्हीकल में दूसरे सबसे बड़े कंपनी है और बस मैन्युफैक्चर में भी यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है।
शेयर बाजार की वर्तमान स्थिति
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.53% की दर्ज है,Ashok Leyland share तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 52,688.80 करोड़ का है, तो कंपनी का ROE 17.60% का, तो ROCE 21.38% का दर्ज है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 3,180.10 करोड़ का कर्ज है, और साथ में कंपनी के पास 501.29 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है।
पिछले 5 साल से रिटर्न की जानकारी
कंपनी का पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 27.43% का दर्ज है और साथ में Ashok Leyland share कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 79.28% का दर्ज है, तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 15% की रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 9% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में कंपनी ने 20% के रिटर्न्स निवेशक को प्राप्त करके दिए हैं।
तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे
कंपनी में तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे पेश किए हैं क्योंकि Ashok Leyland share कंपनी ने 9,273.01 करोड़ के नेट सेल्स पर 580.03 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल देखे तो दिसंबर 2022 में कंपनी ने 9,029.67करोड़ के नेट सेल्स पर 361.34 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, अगर हम इससे पहले दूसरे तिमाही के नतीजे देखे, तो वहां पर 9,638.04 करोड़ के नेट सेल्स पर 561.01 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था,मतलब वर्तमान में कंपनी ने नतीजे में अच्छी ग्रोथ हासिल की है।
मोतीलाल ओसवाल ने दिए बड़े टारगेट
Ashok Leyland share ने वर्तमान में कंपनी का 52 वीक लो लेवल 133 रुपए का है तो 52 वीक हाई लेवल 191.50 रुपए का है,वर्तमान में यह स्टॉक 178 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने इससे बड़े टारगेट देते हुए 205 रुपए का टारगेट कंपनी ने ब्रोकरेज फर्म ने तय किया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]
हमारी वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, शेयर मार्केट में निवेश जोखिम भरा होता है, निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है। किसी भी प्रकार के नुकसान के किये हम जिम्मेवार नहीं होंगे।